भोपाल। बॉलीवुड में आज भी मध्य प्रदेश का 'सिक्का' चलता है. चाहे एक्टिंग हो या सिंगिंग मध्य प्रदेश के कलाकार बॉलीवुड में जलवे बिखेर रहे हैं. सलमान खान, लता मंगेशकर, किशोर कुमार और जया भादुड़ी मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले स्टार्स की ऐसी लंबी फेहरिश्त है, जिनका बॉलीवुड में सिक्का चलता है. संगीत की दुनिया में ऐसा ही एक नाम है शान का. अपनी आवाज से सभी को दीवाना बना देने वाले मशहूर सिंगर शान्तनु मुखर्जी यानी शान का आज जन्मदिन है.
शान का जन्म 30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ है. शान के घर में सभी संगीत से जुड़े हुए थे. शान के दादा जाहर मुखर्जी एक संगीतकार थे, इनके पिता मानस मुखर्जी एक संगीत निर्देशक, मां और शान की बहन सागरिका सिंगर हैं. शान ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से साल 2000 में शादी की थी और उनके दो बेटे सोहम और शुभ हैं.
शान जब 13 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने बतौर सिंगर काम किया और परिवार की जिम्मेदारी संभाली. शान बचपन में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाते थे. इसके बाद उन्होंने रीमिक्स गानों को आवाज देनी शुरू की. 1989 में 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले शान को आरडी बर्मन के गाने 'रूप तेरा मस्ताना..' का रीमिक्स गाने के बाद ही प्रसिद्धि मिली.
शान को एल्बम 'तनहा दिल' से खासी पहचान मिली. शान को हमेशा से गायकी का शौक नहीं था, पिता के मौत के बाद उन्हें छोटी उम्र में ही गाना, गाना पड़ा. उन्होंने हिन्दी के अलावा कन्नड़, तमिल, बंगाली, पंजाबी, मराठी, उर्दू और तेलुगु में भी गाने गाए हैं. शान ने पाकिस्तानी फिल्म के लिए भी गाने गाए हैं. शान सिंगर के साथ साथ होस्ट और एक्टर भी हैं.
शान ने फिल्मों में गाने के साथ साथ टीवी पर कई शोज होस्ट और जज भी किये हैं. उन्होंने 'सारेगामापा' 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स , और स्टार वॉइस ऑफ इंडिया को होस्ट किया. शान ने म्यूजिक का महामुकाबला और 'द वॉइस' में जज की भूमिका भी निभायी. शान को 'गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया', 'वॉइस ऑफ पैराडाइस', 'मैजिशियन ऑफ मेलडी' और 'वॉइस ऑफ यूथ' जैसे टाइटल्स से नवाजा गया है.