भोपाल। शहर में सोमवार को सिर्फ 25 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन अभी खत्म हो चुकी है, जिसके चलते महज 5000 डोज ही कोवैक्सीन के लगाए जा रहे हैं. जिसमें से 2000 मंगाई गई हैं, जबकि 3000 का स्टॉक पहले से मौजूद था. फिलहाल, इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं.
जानें कब आएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार का दिन ड्राई डे रहता है. इस दिन कोरोना का टीका नहीं लगाया जाता, बल्कि अन्य टीके लगाए जाते हैं. ऐसे में अब बुधवार तक ही वैक्सीन आने की उम्मीद है. फिलहाल, प्रदेश में बुधवार के दिन 25 लाख से अधिक वैक्सीन आने की उम्मीद है, लेकिन यह स्थिति मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक ही स्पष्ट हो सकेगी.
भोपाल के इन सेंटर पर आज वैक्सीनेशन
- एमपीटी लैक व्यू रेसिडेंसी श्यामला हिल्स
- फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार इमली
- सेंट जोसफ को-एड स्कूल ई-6 अरेरा कॉलोनी
- सेवा सदन कैंपस बैरागढ़
- नवीन गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल तुलसी नगर
- ऑनकोलॉजी ब्लॉक एम्स साकेत नगर
- कोपल हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल विद्या विहार प्रोफेसर कॉलोनी
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी निशातपुरा
- पुलिस फैमली वेलफेयर सेंटर पीएचक्यू
- 25 बटालियन भदभदा
- ग्राम पंचायत हाल ईटखेड़ी
- गवर्नमेंट हाई सेकंडरी स्कूल मिसरोद
- मानसरोवर स्कूल बीमाकुंज
- सीआरपीएफ मेंस क्लब बैरागढ़
- वार्ड नंबर-25, संजीवनी बाणगंगा
- गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल नयापुरा लालघाटी
- सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा मोमीन पुरा पीर गेट एरिया
- सरस्वती शिशु मंदिर अशोका गार्डन
- एमजीएम भेल डिस्पेंसरी
- ग्रीन वैली स्कूल कोलार
एक बार फिर रिकॉर्ड की तैयारी
मालूम हो कि इससे पहले 21 जून को प्रदेश सरकार ने एक दिन में रिकॉर्ड करीब 17 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया था. ऐसे में एक बार फिर सरकार 1 से 3 जुलाई तक टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक भी कर चुके हैं.
देश और राज्य में अब तक कितना वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में रविवार रात 9.30 बजे तक 19826558 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है.
राज्य मंत्री के दावे पर कांग्रेस का पंच! शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ग्रामीणों ने निकाला 'दम'
जानकारी आपके लिए
दरअसल, वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. यही वजह है कि अफवाहों के चलते कुछ लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं. किसी बीमारी से ग्रस्त महिला और पुरुष इसलिए भी टीका लगवाने से कतरा रहे हैं, कि कहीं वह टीका लगवाने के बाद अधिक बीमारी ना हो जाएं, जबकि यह सभी महज एक अफवाह ही हैं. बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों में बुखार, बदन दर्द और मिचली की शिकायत देखने तो मिलती है. विशेषज्ञ इसे एक अच्छा लक्षण मानते हैं. उनका कहना है कि बुखार आने का मतलब शरीर में एंटीबाडी बन रही है, जोकि कोरोना से लड़ने के लिए आपको तैयार करती है.