होशंगाबाद। राज्यपाल मंगूभाई पटेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर हैं. प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को राज्यपाल पटेल केसला ब्लॉक के पिपरिया कलां गांव पहुंचेंगे. पटेल यहां गांव का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल का काफिला भोपाल के लिए रवाना होगा.
राज्यपाल बनने के बाद जिले का पहला दौरा
मालूम हो कि मंगूभाई पटेल का राज्यपाल बनने के बाद जिले का पहला दौरा है. इससे पहले मगलवार को राज्यपाल ने अतिथि गृह तवा डैम में विभिन्न योजनाओं और कार्यों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. वहीं, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, आजीविका मिशन, वनाधिकार पट्टों का वितरण आदि योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी. कलेक्टर द्वारा जिले के जनजातीय क्षेत्रों में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया गया.
बेपरवाह दिखे मोहम्मद सुलेमान, सीएम के कार्यक्रम में बिना मास्क के दिखे स्वास्थ्य विभाग के ACS
गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल के आगमन पर उन्हें अतिथि गृह तवा डैम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एल कृष्ण मूर्ति, वनमंडल अधिकारी लाल जी मिश्रा द्वारा राज्यपाल पटेल का स्वागत किया गया. बता दें कि आज पिपरिया कलां गांव में राज्यपाल के भोजन का भी इंतजाम किया गया है. यहां मक्के की रोटी और करेले की सब्जी और दाल-चावल का खान बनेगा, जिसका आनंद लेने के पश्चात राज्यपाल का काफिला भोपाल रवाना होगा.