भोपाल। पवित्र माह रमजान में अलविदा जुमा आज है, आज ये आखरी जुमा होगा, इसलिए आज मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में जोहर की नमाज अदा करेंगे. लॉकडाउन के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग इस साल घरों में ही रह कर पांच वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं. वे मस्जिदों से दूरी बनाकर घर पर ही परिवार के साथ रोजा इफ्तार कर रहे हैं. अगर 23 मई को चांद नजर आया तो उसके अगले दिन 24 मई को ईद मनाई जाएगी.
इससे पहले रमजान में इस तरह की स्थिति न कभी देखी है और न कभी किसी ने सुनी है, लेकिन कोरोना वायरस का असर माहे रमजान पर भी पड़ा है. जिसकी वजह से इस बार घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. अगर 23 मई को चांद नजर आया तो 24 मई को ईद मनाई जाएगी. हालांकि ये नमाज भी लोगों को घरों में रहकर ही करनी होगी. शहर के काजी मुश्ताक अली नकवी ने लोगों से अपील की है कि ईद घरों में रहकर ही मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मस्जिद में एकत्रित नहीं होगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि इस विषम परिस्थितियों में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए और अल्लाह से दुआ की जाए कि कोरोना वायरस से देश के लोगों को निजात मिले. सभी लोग अमन चैन के साथ रहें. अपने गुनाहों की तौबा की जाए और गरीब मजलूम और जरूरतमंदों को खाना वितरित किया जाए. इस दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें.
दाऊदी बोहरा समाज 23 मई को ईद -उल-फितर मनाएगा, रमजान माह के 30 रोजे शुक्रवार को पूरे हो जाएंगे. लॉकडाउन के चलते ईद की नमाज सभी अपने-अपने घरों में अदा करेंगे.