भोपाल। मुरैना में हुई खाट पंचायत के बाद कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में आज भोपाल में एक बड़े आंदोलन कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी. कांग्रेस जवाहर चौक से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे और राजभवन का घेराव करेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
मुरैना में हुई थी खाट महापंचायत
खुद कमलनाथ ने इस बार आंदोलन की कमान संभाली है. 15 जनवरी से शुरू हुए इस किसान संघर्ष यात्रा में कमलनाथ ने इसका शुभारंभ छिंदवाड़ा से किया था और उसके बाद 20 तारीख को मुरैना में कार्यक्रम था और आज समापन कार्यक्रम भोपाल में राजभवन के घेराव से किया जा रहा है. इससे पहले मुरैना में नए कृषि कानूनों के खिलाफ खाट महापंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस ने खाट पर बैठकर किसानों से बातचीत कर रनणीति बनाई थी.
कमलनाथ की अपील
सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन के जिला अध्यक्षों समेत पूर्व मंत्रियों को किसानों को लाने और उन्हें वापस छोड़ने के इंतजाम का जिम्मा सौंपा गया है. कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. कमलनाथ ने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आंदोलन में शामिल होकर किसानों का साथ दें.