अनूपपुर। अमरकंटक में आज मां नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ विशेष विमान से अमरकंटक के लिए रवाना होंगे, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी उनके साथ जाएंगे, करीब आधा दर्जन मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
- होशंगाबाद में नर्मदा जयंती महोत्सव की आज से होगी शुरूआत, इसमें मंत्रोचार सहित महाआरती का आयोजन किया जायेगा, सेठानीघाट पर बनाए जा रहे जलमंच से मां नर्मदा का 1 फरवरी को अभिषेक किया जाएगा.
- पूर्व राज्यमंत्री और आगर से विधायक रहे मनोहर ऊंटवाल का आज रतलाम के आलोट में होगा अंतिम संस्कार, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के बड़े नेता होंगे अंतिम संस्कार में शामिल.
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, वित्त मंत्री तरुण भनोट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल अमरकंटक में आज मां नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वन मंत्री उमंग सिंघार और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील भोपाल में रहेंगे.
- पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोनकछ के काकदड़ा में रहेंगे. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ग्वालियर में रहेंगे, वहीं सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह लहार में रहेंगे.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे, वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही आने वाले नगरीय निकाय चुनाव की भी रणनीति तैयार करेंगे.
- रीवा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके सिंह आज जिला न्यायालय परिसर में पत्रकार वार्ता कर नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की जानकारी देंगे. आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए 8 फरवरी को जिला न्यायाधीश परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है.
- उज्जैन में आज सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहेंगे, वह शहर में साफ सफाई के काम को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. दलित समाज के बीजेपी जिला महामंत्री योगेश सांगते की गिरफ्तारी को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल करने जा रहे हैं.
- धार में बसंत पंचमी के बाद आज भोज उत्सव समिति द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उषा ठाकुर सम्मेलन को करेंगी संबोधित.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 83 रूपए 01 पैसा तो डीजल का दाम 71 रूपए 95 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 21 पैसे वहीं डीजल का दाम 72 रुपए 16 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 83 रुपए 22 पैसे वहीं डीजल का दाम 72 रुपए 14 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 84 रुपये 19 पैसे वहीं डीजल 75 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोना का आज का भाव 41 हजार 870 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 46 हजार 500 रुपए प्रति किलो रहेगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.