ETV Bharat / state

EC की अनुमति नहीं मिली तो TI पदोन्नति आदेश जारी करेगी सरकारः गृह मंत्री - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही टीआई को एसडीओपी का पदभार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. साथ ही गृह मंत्री ने महिला ऊर्जा डेस्क स्थापित होने की बात कही.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:44 PM IST

भोपाल। राज्य में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन के बाद जल्दी टीआई को एसडीओपी का पदभार दिया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इसको लेकर सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिस को मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति
राज्य की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगी हुई है. इसकी वजह से टीआई से एसडीओपी पद पर पदोन्नति के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. गृह मंत्री के मुताबिक यदि अनुमति नहीं मिलती तो 2 मई के बाद यह आदेश जारी किए जाएंगे.

महिला बिना हिचक कह सकेंगी अपनी बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के 700 थानों में महिला ऊर्जा डेस्क स्थापित की जा रही है. इसके बाद महिलाएं अपनी शिकायत बिना हिचक के महिला थानों में कह सकेंगी. महिला डेस्क को मुख्य रूप से महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है. महिला डेस्क खोले जाने के पूर्व ही इसके लिए तैयारी कर ली गयी है। इसमें उन थानों का चयन किया गया है, जहां अन्य थानों की तुलना में महिला अपराध अधिक हैं.

कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

नरोत्तम का कांग्रेस पर निशाना
गृह मंत्री मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पद मोह ने पूरी कांग्रेस को ही दांव पर लगा दिया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह लिए बिना कहा कि कांग्रेस के दो बुजुर्ग नेता कांग्रेस को रसातल में ले जाकर ही छोड़ेंगे. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम काफी नीचे है. इसे लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर गृह मंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को देखे.

भोपाल। राज्य में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन के बाद जल्दी टीआई को एसडीओपी का पदभार दिया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इसको लेकर सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिस को मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति
राज्य की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगी हुई है. इसकी वजह से टीआई से एसडीओपी पद पर पदोन्नति के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. गृह मंत्री के मुताबिक यदि अनुमति नहीं मिलती तो 2 मई के बाद यह आदेश जारी किए जाएंगे.

महिला बिना हिचक कह सकेंगी अपनी बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के 700 थानों में महिला ऊर्जा डेस्क स्थापित की जा रही है. इसके बाद महिलाएं अपनी शिकायत बिना हिचक के महिला थानों में कह सकेंगी. महिला डेस्क को मुख्य रूप से महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया है. महिला डेस्क खोले जाने के पूर्व ही इसके लिए तैयारी कर ली गयी है। इसमें उन थानों का चयन किया गया है, जहां अन्य थानों की तुलना में महिला अपराध अधिक हैं.

कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

नरोत्तम का कांग्रेस पर निशाना
गृह मंत्री मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पद मोह ने पूरी कांग्रेस को ही दांव पर लगा दिया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह लिए बिना कहा कि कांग्रेस के दो बुजुर्ग नेता कांग्रेस को रसातल में ले जाकर ही छोड़ेंगे. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम काफी नीचे है. इसे लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर गृह मंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को देखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.