भोपाल(bhopal)। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में (online fraud) का मामला सामने आया है. जहां फरियादी युवक ने अपने मोबाइल में रिचार्ज किया था. रिचार्ज करने के कुछ देर बाद कैशबैक(cashback) के लिए युवक के पास फोन आया था .जब युवक ने फोन उठाया तो ठग ने पीड़ित युवक से मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को स्कैन करने को कहा . स्कैन करने के बाद युवक के अकाउंट से 10 हजार गायब हो गए.
बड़ा खुलासा : चीनी सिंडिकेट का भंडाफोड़, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन जा रहा भारत का पैसा
पीड़ित के अकाउंट से निकाले 10 हजार
घटना के पूरी जानकारी फरियादी युवक ने पुलिस को दी. क्यूआर कोड स्कैन करने को लेकर पुलिस ने कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. इसके बावजूद भी इस तरह की घटना सामने आ रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.