ETV Bharat / state

Bhopal news: कैशबैक के नाम पर क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार - भोपाल

भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में online fraud की वारदात सामने आई है. जहां ठग ने फरियादी युवक के खाते से (QR CODE SCAN) स्कैन कराने का झांसा देकर युवके के खाते से 10 हजार रुपये लूट लिए.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

thug looted  10 thousand by scanning qr code
क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:57 PM IST

भोपाल(bhopal)। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में (online fraud) का मामला सामने आया है. जहां फरियादी युवक ने अपने मोबाइल में रिचार्ज किया था. रिचार्ज करने के कुछ देर बाद कैशबैक(cashback) के लिए युवक के पास फोन आया था .जब युवक ने फोन उठाया तो ठग ने पीड़ित युवक से मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को स्कैन करने को कहा . स्कैन करने के बाद युवक के अकाउंट से 10 हजार गायब हो गए.

क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार
क्यूआर कोड स्कैन करने नाम पर की ठगी ठग ने फोन लगाकर क्यूआर कोड की लिंक भेजी . युवक ने ठग के झांसे में आकर क्यूआर कोड को स्कैन किया. स्कैन करने के बाद युवक के फोन पर ठग ने युवक से ओटीपी डालने को कहा. जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी डाली युवक के अकाउंट से 10 हजार रुपए गायब हो गए. फरियादी युवक ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसके खाते से 10 हजार डेबिट मिले . जिसके बाद युवक ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी .

बड़ा खुलासा : चीनी सिंडिकेट का भंडाफोड़, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन जा रहा भारत का पैसा

पीड़ित के अकाउंट से निकाले 10 हजार

घटना के पूरी जानकारी फरियादी युवक ने पुलिस को दी. क्यूआर कोड स्कैन करने को लेकर पुलिस ने कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. इसके बावजूद भी इस तरह की घटना सामने आ रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

भोपाल(bhopal)। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में (online fraud) का मामला सामने आया है. जहां फरियादी युवक ने अपने मोबाइल में रिचार्ज किया था. रिचार्ज करने के कुछ देर बाद कैशबैक(cashback) के लिए युवक के पास फोन आया था .जब युवक ने फोन उठाया तो ठग ने पीड़ित युवक से मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को स्कैन करने को कहा . स्कैन करने के बाद युवक के अकाउंट से 10 हजार गायब हो गए.

क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार
क्यूआर कोड स्कैन करने नाम पर की ठगी ठग ने फोन लगाकर क्यूआर कोड की लिंक भेजी . युवक ने ठग के झांसे में आकर क्यूआर कोड को स्कैन किया. स्कैन करने के बाद युवक के फोन पर ठग ने युवक से ओटीपी डालने को कहा. जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी डाली युवक के अकाउंट से 10 हजार रुपए गायब हो गए. फरियादी युवक ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो उसके खाते से 10 हजार डेबिट मिले . जिसके बाद युवक ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी .

बड़ा खुलासा : चीनी सिंडिकेट का भंडाफोड़, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन जा रहा भारत का पैसा

पीड़ित के अकाउंट से निकाले 10 हजार

घटना के पूरी जानकारी फरियादी युवक ने पुलिस को दी. क्यूआर कोड स्कैन करने को लेकर पुलिस ने कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. इसके बावजूद भी इस तरह की घटना सामने आ रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.