भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाने में तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान आला अधिकारियों ने उन्हें फूल देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की.
राजधानी भोपाल में 3 कोरोना योद्धा एक ही थाने से पॉजिटिव पाए गए, जिसमें महिला एसआई सहित दो आरक्षक शामिल हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी के चिरायु अस्पताल भेजा गया. इसी दौरान कोहेफिजा सीएसपी नागेंद्र पटेरिया और थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया ने उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुष्प भेंट किया. साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि ये कोरोना योद्धा जल्द ही ड्यूटी पर तैनात हो. इसके अलावा एंबुलेंस के कर्मचारियों को भी फूल दिए गए हैं.