भोपाल। कोरोना जागरूकता को लेकर प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. ऐसे में प्रशासन ने सर्च एवं रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. जैसे सफर करते वक्त हमारी नजरें इधर-उधर के कई नजारों को देखती है. ऐसा ही हमारी नजरें आगे चल रहे वाहनों को देखती हैं और उस पर लिखी कविता और शायरी को पढ़ती हैं. कई बार शायरी समाज को संदेश भी देती हैं और कभी नसीहत भी देती हैं, तो कई बार ड्राइवरों का दर्द झलकता है तो कुछ में मौज मस्ती होती है.
अब शायरी के जरिए संदेश
इनकी भाषा-शैली और अंदाज के कारण यह लोगों को गुदगुदाती हैं, और लंबे समय तक याद भी रहती हैं. भोपाल में कोरोना से लड़ने के सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए इस विचार को अपनाकर अनूठी पहल की गई है. जागरूकता के लिए जिले भर में रथ से जागरूकता का संदेश दे रही सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी अब वाहनों के पीछे ’कोरोना शायरी’ लिखने का अभियान चला रही है.
भ्रांतियां दूर करने के लिए नई पहल
ट्रकों पर लिखी जाने वाली शायरियों में से एक ये भी है, "चलती है गाड़ी उड़ती है धूल - वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल" दरअसल, अब भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की भ्रांतियां, डर और संशय है. वैक्सी (Corona Vaccination)न को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं. लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं और कई गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य अमले से बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं, जबकि सरकार और विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन ही कोरोना से लड़ने का वर्तमान में सशक्त हथियार है. ऐसी स्थिति में इस भ्रम को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिये सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि संपूर्ण टीकाकरण से हमारा देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके हैं.
वैक्सीनेशन और मास्क लगाने की अपील
टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिए सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी ने ’ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ लिखने की अनूठी पहल की है. सोसायटी ने कोरोना शायरी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं. जैसी आप ट्रकों के पीछे पढ़ते हैं. इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश है. ट्रक, बस, ट्रेक्टर- ट्रॉली जैसे वाहन गांव-शहरों से होते हुए पूरे देश में जाते हैं. इस तरह से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए यह मुहिम बेहतर होगी, यह उम्मीद की जा सकती है.
देश की सबसे कम उम्र की Black Fungus मरीज, जिंदगी से कर रही संघर्ष
शायरी और कविताओं के जरिए वैक्सीनेशन
1- देखो मगर प्यार से...
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से
2- मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना...
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना
3- टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे...
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे
4-यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज...
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज
5-टीका नहीं लगवाने से...
यमराज बहुत खुश होता है
6-चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल..
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल
7-बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला...
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला
8- मालिक तो महान है,चमचों से परेशान है...
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है
बता दें कि डॉक्टर भूमिका जैन अपने एनजीओ के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ मिलकर टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में जुटी हुई हैं. उन्होंने भोपाल के 11 मील चौराहे पर ट्रक और अन्य वाहनों पर टीकाकरण का संदेश प्रचारित किया. उन्होंने बताया किस प्रकार जिला प्रशासन के सहयोग के साथ वह और उनकी टीम पूरे जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रचार प्रसार का काम कर रही है.