भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. भोपाल में भी सुबह से बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो, अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी. लो प्रेशर एरिया जो नॉर्थ छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते बारिश अच्छी देखने को मिलेगी.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
जिन इलाकों में जोरदार बारिश होगी, उनमें जबलपुर, सागर और होशंगाबाद संभाग के अलावा भोपाल के आसपास के कई इलाके शामिल हैं. साथ ही विदिशा में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 19 तारीख को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जिससे 23- 24 अगस्त को बारिश होगी.
इन इलाकों में सामान्य से कम हुई बारिश
प्रदेश में अब तक हुई बारिश के बात की जाए तो सामान्य है, लेकिन 12 ऐसे जिले हैं, जहां पर कम बारिश हुई है. इन जिलों में ग्वालियर विदिशा, मंदसौर, शाजापुर, धार, होशंगाबाद, टीकमगढ़, छतरपुर और कटनी शामिल हैं.