भोपाल। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, वहीं सागर और कई संभागों के जिलों में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
इस बारे में जानकरी देते हुए मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है, साथ ही हरियाणा में भी एक साइक्लोनिक सरकुलेशन है जिसके कारण ग्वालियर, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होंगी और अधिकतम तापमान में कमी होंगी. चूंकि नमी में कमी हुई है जिसके कारण अधिकतम तापमान बढ़े हुए है. अनुमान यह है कि कल प्रदेश में बादल रहेंगे. राजधानी भोपाल में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा, वहीं न्यूनतम तापमान14℃ और अधिकतम तापमान 24℃ रहा.