ETV Bharat / state

एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि, डाक टिकट में दिखाया मोहन से महात्मा तक का सफर - bhopal news

भोपाल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर में कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान डाक टिकटों में बापू के मोहन से महात्मा बनने तक का सफर दिखाया.

डाक टिकट में मोहन से महात्मा तक का सफर, एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:34 PM IST

भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की ओर से महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलन के साथ उनकी जीवनचर्या पर जारी डाक टिकटों में बापू के मोहन से महत्मा बनने तक का सफर दिखाया. बापू की एक सौ पचासवीं जयंती पर डाक टिकट का अनावरण कर श्रद्धांजली दी गई.

डाक टिकट में मोहन से महात्मा तक का सफर, एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

साल 1929 में महात्मा गांधी अपने बेटे मणिलाल और बहू सुशीला को चिट्ठी लिखी थी, जिसे डॉक टिकट में मुद्रित किया गया है. इस चिट्ठी में बापू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान भोपाल शहर की सुंदरता का जिक्र किया था. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी व डाक विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वित्त विभाग डाकघर के महाप्रबंधक जी.एस.धाकड़ ने गांधी के आदर्शों को लोगों से अपनाने की अपील की.

भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की ओर से महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलन के साथ उनकी जीवनचर्या पर जारी डाक टिकटों में बापू के मोहन से महत्मा बनने तक का सफर दिखाया. बापू की एक सौ पचासवीं जयंती पर डाक टिकट का अनावरण कर श्रद्धांजली दी गई.

डाक टिकट में मोहन से महात्मा तक का सफर, एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

साल 1929 में महात्मा गांधी अपने बेटे मणिलाल और बहू सुशीला को चिट्ठी लिखी थी, जिसे डॉक टिकट में मुद्रित किया गया है. इस चिट्ठी में बापू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान भोपाल शहर की सुंदरता का जिक्र किया था. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी व डाक विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वित्त विभाग डाकघर के महाप्रबंधक जी.एस.धाकड़ ने गांधी के आदर्शों को लोगों से अपनाने की अपील की.

Intro:मध्यप्रदेश डाक परिमंडल ने महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर भोपाल में समारोह किया जिसमें महात्मा गांधी स्वतंत्रता के किए गए आंदोलन के साथ उनकी जीवनचर्या पर जारी विभिन्न डाक टिकटो के अनुकृति पर बापू की स्मृति का अनावरण किया गया,,Body:बापू स्मृति में डाक टिकटो के साथ साथ महात्मा गांधी द्वारा वर्ष1929 में भोपाल प्रवास के दौरान अपने पुत्र मणिलाल तथा पुत्रवधु सुशीला को लिखी चिट्ठी भी मुद्रित की गयी इस चिट्ठी में बापू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान भोपाल शहर की सुंदरता का वर्णन किया था,Conclusion:इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी व डाक विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे,,

बाईट: जी.एस.धाकड़, महाप्रबंधक वित्त विभाग डाकघर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.