ETV Bharat / state

विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - review of pending works of Legislative Assembly

विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले लंबित कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही उन्होंने हर सप्ताह समीक्षा बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं.

Assembly Chief Secretary took review meeting
विधानसभा मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:24 PM IST

भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की, अभी तक कई विभागों ने अपनी रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय में नहीं भेजी है. देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ मंत्रालय में समीक्षा की. इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब विधानसभा सत्र से पहले देने के लिए कहा गया है. साथ ही हर सप्ताह इसी तरह की समीक्षा बैठक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे विधानसभा से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित प्रकरणों को निपटाने की स्थिति में वन विभाग के पिछड़ने पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जीएडी के एसीएस केके सिंह से भी कहा है कि, जो काम दूसरा कोई विभाग नहीं देख रहा है, वो सभी काम जीएडी को देखने होंगे.

मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती ने इस समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए है कि, सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कामों की हर सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था की जाए. वहीं बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई.

भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की, अभी तक कई विभागों ने अपनी रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय में नहीं भेजी है. देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ मंत्रालय में समीक्षा की. इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब विधानसभा सत्र से पहले देने के लिए कहा गया है. साथ ही हर सप्ताह इसी तरह की समीक्षा बैठक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे विधानसभा से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित प्रकरणों को निपटाने की स्थिति में वन विभाग के पिछड़ने पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जीएडी के एसीएस केके सिंह से भी कहा है कि, जो काम दूसरा कोई विभाग नहीं देख रहा है, वो सभी काम जीएडी को देखने होंगे.

मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती ने इस समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए है कि, सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कामों की हर सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था की जाए. वहीं बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई.

Intro:विधानसभा के लम्बित कार्यों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा , समय पर कार्य करने के दिए निर्देश

भोपाल | विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी विभागों के प्रमुखों से मुख्य सचिव के द्वारा रिपोर्ट तलब की गई थी लेकिन अभी तक कई विभागों है अपनी रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय में नहीं भेजी है . देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव के द्वारा विधानसभा के लम्बित कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई है इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों प्रमुखों को मांगे गए प्रश्नो के उत्तर विधानसभा सत्र से पहले देने के लिए कहा है , साथ ही हर सप्ताह इसी तरह की समीक्षा बैठक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि विधानसभा से जुड़े हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके .


Body:बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित प्रकरणों को निपटाने की स्थिति में वन विभाग के बिछड़ने पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की है साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा मुख्य सचिव ने जीएडी के एसीएस के के सिंह से भी कहा है कि जो काम दूसरा कोई विभाग नहीं देख रहा है वह सभी काम जीएडी को देखना होंगे .

मुख्य सचिव एस आर मोहन्ती ने इस समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था विकसित की जाए. बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई .Conclusion:

मुख्य सचिव ने विधानसभा के दिसम्बर,2019 के सत्र में आने वाले संभावित विधेयकों की स्थिति की भी जानकारी ली है . मोहन्ती ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहकारिता तथा गृह विभाग को लम्बित कार्यो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.

बैठक में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एम.गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव आध्यात्म, पशुपालन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य मलय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.