भोपाल। लंबे समय से टलता जा रहा शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज हो सकता है. प्रभारी राज्यपाल होने के नाते आनंदीबेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. आज आनंदीबेन पटेल भोपाल पहुंच सकतीं हैं, इसके चलते राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान, सुभाष भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजधानी भोपाल के स्टेट हैंगर से रवाना हुए. हालांकि स्टेट हैंगर पर सीएम ने मीडिया कर्मियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की, वे सीधे आए और अपने निवास के लिए रवाना हो गए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची पर अंतिम सहमति लेने के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश स्तर के सभी नेताओं से बातचीत और सहमति के बाद रविवार को दिल्ली पहुंचे थे, हालांकि अभी भी कई नाम ऐसे हैं, जिन पर प्रदेश स्तर पर भी सहमति नहीं बनी है, लेकिन सीएम शिवराज चाहते हैं कि, उन नामों पर सहमति दिल्ली से बने. माना जा रहा है कि, आज मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और बहुत जल्द ही उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहती है. बताया जा रहा है कि, शिवराज कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ ही कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.