भोपाल। राजधानी में गैस त्रासदी से कई लोग इससे प्रभावित हुए हैं. वहीं पीड़ित लोगों की मदद के लिए चिंगारी ट्रस्ट के 13 साल पूरे होने के बाद वार्षिक उत्सव रविंद्र भवन में मनाया गया. खास बात ये थी कि इस कार्यक्रम में पीड़ित परिवारों और जन्मजात दिव्यांग बच्चों के साथ उत्सव मनाया गया. यहां बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुति भी दी.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी इरशाद वली उपस्थित रहे. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रस्ट की तारीफ भी की. आयोजकों ने बताया कि चिंगारी ट्रस्ट पिछले 13 सालों से यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल के जहर से पीड़ित परिवारों की मदद कर रही है, जिसमें रोजाना करीब 320 बच्चे यहां आते हैं. हालांकि इस समय पुनर्वास केंद्र में 1,018 बच्चे रजिस्टर्ड हैं. इन सभी बच्चों को पुनर्वास केंद्र में स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी, विशेष शिक्षा, ऑक्यूपेशनल थेरेपी और घर से लाने-छोड़ने तक की सुविधा ट्रस्ट करती है. इसके अलावा बच्चों को भोजन भी दिया जाता है. ये सारी सुविधा बच्चों को निःशुल्क दी जाती है.