भोपाल। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एमपी की राजधानी भोपाल में प्रतिबंधित संगठन जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश) से जुड़े 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. अब बड़ी बात यह पता चली कि इन सदस्यों को असम और यूपी के रास्ते टेटर फंडिंग की जाती थी. इसको लेकर 12 दिन पहले एक छापा भी मारा था. इसी में इस बात का खुलासा हुआ. अब इसका रूट भी सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश से असम और इसके बाद फिर बिहार, यूपी के रास्ते एमपी के भोपाल तक टेरर फंडिंग के लिए मदद दी जाती थी. अब एनआईए इसी रूट पर अपना फोकस कर रही है. इसमें यह भी पता चला है कि ऑनलाइन की बजाय यह लोग नगदी भी मदद के रूप में भेजते हैं, क्योंकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर पुलिस, इंटेलीजेंस और एनआईए की निगाह रहती है. गौरतलब है कि एनआईए की जांच में सभी संदिग्धों के पास तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन), सिम कार्ड, बैंक पासबुक और आईडी कार्ड मिले थे इनमें मनी ट्रांजेक्शन के बड़े प्रमाण मिले हैं.
बांग्लादेश से आकर बना लिया था ग्रुप, देश विरोधी बातें ही सिखाते थे: एनआईए की इंवेस्टिगेशन में पता चला है कि जिन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, वह ऐसे मुस्लिम युवाओं को टारगेट करके ग्रुप बनाते थे, जो मानसिक रूप से कमजोर हो और जिनके मन में सिस्टम के प्रति गुस्सा हो. ग्रुप बनाकर यह लोग जिहादी लिटरेचर, भड़काऊ वीडियो और बयानों को सेंड करते थे. इसमें यह लोग प्रतिबंधित संगठन जेएमबी, अल-कायदा और तालिबान सहित दूसरे बैन आतंकी संगठनों के आतंकवादी के कामों को सपोर्ट देते थे. इन्होंने एक नेशनल नेटवर्क बनाया है और इसी के हिसाब से प्लान बनाया। इस प्लान में उत्तरप्रदेश, एमपी, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और असम सहित दूसरे राज्य शामिल है.
![Bhopal jmb terror funding case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-terrorfundingnetworkinmp-7251190_07062023184130_0706f_1686143490_476.jpg)
Also Read |
एमपी में बन गया है बड़ा नेटवर्क: एमपी में प्रतिबंधित संगठनों का बड़ा नेटवर्क बन गया है. भोपाल से लेकर जबलपुर, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, झाबुआ आदि जिलाें में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों का बड़ा नेटवर्क बन गया है. इसका खुलासा बीते एक साल में हुआ. हाल ही में जब जबलपुर में एनआईए ने छापा मारा तो आईएसआईएस का ज्वाइंट आतंकी मॉड्यूल का पता चला. एमपी के जबलपुर से जिन तीन लोगों सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया, उनके पास भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले. इसके पहले रतलाम में मूसा संगठन के सदस्य पकड़े गए थे जबकि पीएफआई के सदस्य एमपी के 22 जिलों में पकड़े जा चुके हैं. करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 22 के खिलाफ चालान पेश हो गया.