भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों और कम पड़ते बिस्तरों के बीच अब प्रदेश में शिवराज सरकार ने सेना के बाद अब रेलवे की भी मदद मांगी है. भोपाल कलेक्टर ने भोपाल में बढ़ते मरीजों के बीच पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर आइसोलेशन कोच तैयार करने की अपील की है.
भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बनेगा अस्थाई हॉस्पिटल
रेलवे विभाग जल्द ही निशातपुरा और हबीबगंज के नजदीक खड़े आइसोलेशन कोच को तैयार करने जा रही है. जिसका उपयोग कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए किया जाएगा. इन अस्थाई हॉस्पिटल को रेलवे विभाग भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुरू करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए रेलवे 23 मार्च को सर्वे कराने जा रहा है. रेलवे भोपाल के प्लेटफार्म नंबर 06 और हबीबगंज के प्लेटफॉर्म 01 पर अस्थाई कोच को तैयार करने पर विचार किया जा रहा है.
होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी
160 मरीजों का हो सकेगा एक साथ इलाज
दिल्ली से भोपाल मण्डल को पिछले साल 44 कोच मिले थे. अब 20-20 कोच को दोनों ही स्टेशन पर अस्थाई हॉस्पिटल बनाने का विचार चल रहा है. एक कोच में 8 मरीज का उपचार किया जा सकेगा. इसके अलावा डॉक्टर सहित स्टाफ के लिए व्यवस्था होगी. मरीजों के लिए नहाने और शौचालय की व्यवस्था भी होगी. सभी मरीजों के बीच प्लास्टिक पर्दे से पार्टिशन किया गया है.
ऑक्सीजन और कूलिंग की व्यवस्था करने में लगा रेलवे
फिलहाल कोच में ऑक्सीजन सहित कूलिंग की व्यवस्था नहीं है. यह सुविधा देने के लिए भी रेलवे प्रयास कर रहा है, जगह के निर्धारण होते ही कूलिंग के लिए कूलर लगाया जाने के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी इंस्टॉल किया जाएगा. जिन्हें 25 अप्रैल तक चालू करने की तैयारी है. वहीं यहां पर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित रेलवे के डॉक्टर भी अपनी सेवा देंगे.