भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक काफी लंबे समय से सातवें वेतनमान की मांग पर डटे हुए हैं. पिछली बार जब मेडिकल टीचर्स ने आंदोलन किया था, तो विभाग की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया था कि, जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है, जिसकी वजह से मेडिकल टीचर्स विभाग से नाराज हैं.
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर तीन सवाल पूछे हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जारी वचनपत्र के बादों का जिक्र किया गया है, जिसमें चिकित्सा शिक्षकों को नए वेतनमान देने की बात कहीं गई है.
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो राजधानी मे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.