भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बाहर निकलते हुए विधायक तरूण भनोत ने बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग पर बयान दिया है.
विधायक तरूण भनोत ने कहा है कि विधानसभा की कोई भी प्रक्रिया विधायकों के बिना पूरी नहीं हो सकती है. विधायक ने कहा कि पहले सभी विधायक तो आएं हम हर टेस्ट के लिए तैयार हैं. मध्यप्रदेश में संवैधानिक संकट है. बजट सत्र शुरु होने वाला है, हमारे विधायक नहीं है, उनके क्षेत्र की समस्याएं हैं. बजट सत्र में उन पर चर्चा होनी है.
विधायक ने कहा कि कांग्रेस के विधायक कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनकर आए हैं, उनका कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को रखें. वहीं वैधानिक कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नियम पूर्वक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जनादेश हमारे साथ है, एक गिरोह है जो जनादेश को लूटने का काम कर रहा है.
भनोत ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता उन विधायकों को माफ नहीं करने वाली है. फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी वोटिंग पर कहा कि फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग नियम अनुसार ही होगी. अगर शिवराज कुछ नया ढूंढ कर लाए हैं तो बताएं कि क्या नया ढूंढ लाए हैं. वहीं तरूण भनोत ने कहा कि डेमोक्रेसी चलनी चाहिए, राजशाही वाली सोच ना हो जाए.