भोपाल। जिले में धन प्रसाद अहिरवार की मौत के बाद अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस शुरू से ही दलित विरोधी रही है, शायद यही वजह है कि धन प्रसाद का समय रहते इलाज नहीं हुआ, यदि समय रहते उसका इलाज कराते तो आज धन प्रसाद जिंदा होते'.
दरअसल, 14 जनवरी को सागर के मोती नगर क्षेत्र में धन प्रसाद अहिरवार पर केरोसिन डालकर आग लगा दी गई थी. घटना में झुलसे धन प्रसाद का पहले सागर अस्पताल में इलाज हुआ, फिर उन्हें भोपाल लाया गया, जहां से 21 जनवरी को दिल्ली ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मौत के बाद बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी का कहना है कि, 'समय रहते धन प्रसाद को उचित इलाज मिल जाता तो शायद आज वो जिंदा होते, लेकिन ये कुंभकरण की नींद में सोने वाली सरकार है. एक दलित को जलाकर मार डाला गया, ये मध्यप्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है'.