ETV Bharat / state

'सैफ अली खान का MP में जूतों की माला से होगा स्वागत'

15 जनवरी को रिलीज हुए वेब सीरीज तांडव को लेकर लगातार विरोध जारी है, भोपाल में इसका विरोध करते हुए संस्कृति बचाव मंच ने कहा है कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.

taandav controversy
तांडव पर तांडव
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:32 PM IST

भोपाल। तांडव वेब सीरीज को लेकर देशव्यापी विरोध जारी है. वहीं भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच सिरीज का जमकर विरोध कर रहा है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाते हुए धार्मिक सीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सैफ अली खान के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए मंच ने कहा कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.

तांडव पर तांडव

पोस्टर पर पोती कालिख

संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने न्यू मार्केट रोशन पुरा चौराहे पर लगे तांडव के पोस्टर को उतारकर सैफ अली खान के चेहरे पर कालिख पोतक विरोध किया. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष का कहना है कि सैफ अली खान हिंदुओं की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है. सैफ अली खान को धार्मिक आस्थाओं पर मूवी बनाने का शौक है, तो वह मुस्लिम धर्मगुरु सहित खतना जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाएं, जिसकी की टीआरपी संस्कृति बचाओ मंच कराएगी.

taandav controversy sanskrti bachao manch bhopal threatened Saif Ali Khan
तांडव वेब सीरीज का विरोध

निर्देशक सहित सैफ के खिलाफ होगी FIR

संस्कृति बचाओ मंच तांडव सीरीज के विरोध में सैफ अली खान सहित वेब सीरीज के निर्देशक के खिलाफ टीटी नगर स्टेडियम में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दे रही है. हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में आवेदन कीया जा रहा है. वेब सीरीज के खिलाफ भाजपा नेता भी खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने भी इसके रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर पत्र भी लिखा है.

taandav controversy sanskrti bachao manch bhopal threatened Saif Ali Khan
फाडे़ गए पोस्टर

तांडव पर तांडव क्यों

15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज में तांडव के डायलॉग सीन के लेकर बवाल मचा हुआ है. सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के भेष में दिखाई दे रहे हैं और गैर समाजिक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिसका भाजपा के साथ संस्कृति बचाओ मंच भी विरोध कर रहा है.

भोपाल। तांडव वेब सीरीज को लेकर देशव्यापी विरोध जारी है. वहीं भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच सिरीज का जमकर विरोध कर रहा है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाते हुए धार्मिक सीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सैफ अली खान के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए मंच ने कहा कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.

तांडव पर तांडव

पोस्टर पर पोती कालिख

संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने न्यू मार्केट रोशन पुरा चौराहे पर लगे तांडव के पोस्टर को उतारकर सैफ अली खान के चेहरे पर कालिख पोतक विरोध किया. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष का कहना है कि सैफ अली खान हिंदुओं की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है. सैफ अली खान को धार्मिक आस्थाओं पर मूवी बनाने का शौक है, तो वह मुस्लिम धर्मगुरु सहित खतना जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाएं, जिसकी की टीआरपी संस्कृति बचाओ मंच कराएगी.

taandav controversy sanskrti bachao manch bhopal threatened Saif Ali Khan
तांडव वेब सीरीज का विरोध

निर्देशक सहित सैफ के खिलाफ होगी FIR

संस्कृति बचाओ मंच तांडव सीरीज के विरोध में सैफ अली खान सहित वेब सीरीज के निर्देशक के खिलाफ टीटी नगर स्टेडियम में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दे रही है. हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरोध में आवेदन कीया जा रहा है. वेब सीरीज के खिलाफ भाजपा नेता भी खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने भी इसके रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर पत्र भी लिखा है.

taandav controversy sanskrti bachao manch bhopal threatened Saif Ali Khan
फाडे़ गए पोस्टर

तांडव पर तांडव क्यों

15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज में तांडव के डायलॉग सीन के लेकर बवाल मचा हुआ है. सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के भेष में दिखाई दे रहे हैं और गैर समाजिक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिसका भाजपा के साथ संस्कृति बचाओ मंच भी विरोध कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.