भोपाल। भोज मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर शहर में तेजी से काम चल रहा है. पहले चरण के पर्पल रूट के सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. करोंद से एम्स के बीच बनने वाले रेलवे ट्रैक को पर्पल रूट नाम दिया गया है. इस रूट की लंबाई 16.05 किलोमीटर होगी.
मेट्रो ट्रैक का काम हुआ शुरू
रेड रूट जो भदभदा से रत्नागिरी के बीच बनेगा, सर्वे का काम शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत पहले दिन राजभवन से बोगदा पुल तक का सर्वे किया गया. सर्वे टीम में मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों सहित शहर सर्कल की राजस्व टीम शामिल रही. सर्वे में कुछ सरकरी और निजी इमारत रूट में आ रही हैं, जबकि लिली टॉकीज चौराहे से चिकलोद रोड की और करीब 150 मकान मेट्रो ट्रैक की जद में आ रही हैं. जिसके तहत जिंसी चौराहे पर 40 साल पुरानी बिल्डिंग और 23 दुकानों को हटाया जाना है.
राजभवन से सर्वे की शुरुआत
मेट्रो के लिए चल रहे सर्वे में शहर वृत्त सर्कल के तहसीलदार देवेंद्र चौधरी ने राजभवन से सर्वे शुरु किया. जहां मिंटो हॉल के सामने एक स्टेशन प्रस्तावित है, जिसके लिए जमीन चिन्हित की गई, जो सरकारी है. मेट्रो की जद में आ रहे सभी मकान मालिकों को जगह खाली करने के नोटिस पहले ही दिए जा चुके हैं. बोगदा पर मेट्रो की पर्पल और रेड लाइन का जंक्शन रहेगा, जहां यात्री रूट बदलकर पर्पल से रेड लाइन पर जा सकेंगे.
लाल निशान से प्राइवेट और नीले से सरकारी प्रॉपर्टी चिन्हित
एसडीएम और तहसीलदार राजस्व नक्शों के माध्यम से मेट्रो अफसरों के साथ रूट में पड़ने वाली प्राइवेट सरकारी प्रॉपर्टी को चिन्हित कर रहे हैं. लाल निशान से प्राइवेट और नीले से सरकारी प्रॉपर्टी चिन्हित की जा रही है. जहां भी प्राइवेट जमीन का अधिग्रहण होगा, उन्हें कलेक्ट्रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. जिनका मकान 50% तक टूटेगा उन्हें पूरे मकान का मुआवजा दिया जाएगा.