भोपाल। दूध के टैंकर में यूरिया मिलने के बाद भोपाल खाद्य विभाग का अमला हरकत में आया. जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करते हुए सांची दुग्ध संघ के टैंकरों के दूध की आकस्मिक जांच की और टैंकर से दूध के सैंपल लिए.
खाद्य अधिकारियों ने दुग्ध संघ के प्लांट पर आने वाले दूध के टैंकरों में दूध को चेक किया. साथ ही चिलर सेंटर पर भी खाद्य सुरक्षा की टीम जांच करने की तैयारी में है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपाल से आने वाले सांची दूध के टैंकर में यूरिया पाया गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि सांची दूध के टैंकरों से रास्ते में दूध निकालकर मिलावट की जा रही है. मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए खाद्य विभाग को सरकार की तरफ से फ्री हैंड दिया गया है. इसी के बाद से लगातार खाद्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.