भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने EOW से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में फंसे बीके कुठियाला ने भोपाल जिला अदालत और जबलपुर हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
कुठियाला की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह की मोहलत दी है, साथ ही EOW को नोटिस भेजकर मामले में जवाब मांगा है. अब EOW की टीम जवाब तैयार कर सुप्रीम कोर्ट को भेजेगी. जिसमें कुठियाला की आर्थिक अनियमितता से संबंधित सबूत भी पेश किए जाएंगे. साथ ही भोपाल जिला अदालत और जबलपुर हाईकोर्ट के निर्णय भी सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे.
बीके कुठियाला के खिलाफ EOW ने आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्ति मामले में FIR दर्ज की है और भोपाल जिला अदालत बीके कुठियाला को फरार भी घोषित कर चुकी है.