भोपाल। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसी बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो अन्य देशों से संबंध स्थापित किये थे. उसी का परिणाम रहा कि पाकिस्तान की गिरफ्त से जांबाज अभिनंदन की घर वापसी संभव हो सकी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कूटनीति, लोकनीति और सभी के सहयोग की बदौलत विंग कमांडर अभिनंदन शकुशल वापस लौटे हैं. उनके भारत नहीं तक पर पूरे देश की निगाहें उन पर टिकी रहीं. सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर सैनिकों के लिए ईसीएचएस पॉली क्लिनिक के शुभारंभ अवसर यहां पहुंची इंदौर पहुंचीं थीं. जहां उन्होंने अभिनंदन की रिहाई पर खुशी जाहिर की.
एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया है और दुनिया के दूसरे देशों ने जो हमारा साथ दिया है, वह भारत की बड़ी जीत है. अभिनंदन की रिहाई के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ताई ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शुभकामनाएं दीं और सलाह देते हुये कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और उसी भावना के तहत अच्छी राजनीति करें.