भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी के रूप में सीनियर आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना शुक्रवार को पदभार संभालेंगे. गृह विभाग ने नए डीजीपी को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. नए डीजीपी के तौर पर सुधीर सक्सेना दोपहर को पदभार ग्रहण करेंगे. उधर, विवेक जौहरी को शाम साढ़े 4 बजे विदाई दी जाएगी. पुलिस अधिकारी कर्मचारी जिप्सी को रस्सी से खींचकर परंपरागत रूप से उन्हें विदाई देंगे.
नए डीजीपी को लेकर आदेश जारी
प्रदेश के नए डीजीपी के आदेश को लेकर गुरुवार पूरे दिन इंतजार होता रहा. हालांकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले नए डीजीपी के रूप में सुधीर सक्सेना के नाम पर मुहर लगा दी थी. इसके बाद देर रात तक आईपीएस सुधीर सक्सेना का आदेश जारी नहीं हो सका. नए डीजीपी को लेकर आज सुबह गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पद भार ग्रहण करेंगे.
मध्य प्रदेश के नये डीजीपी सुधीर सक्सेना आज संभालेंगे पदभार, डीजीपी विवेक जौहरी आज हो रहे हैं रिटायर
अविभाजित एमपी के कई जिलों के रहे हैं एसपी
सुधीर सक्सेना अविभाजित मध्यप्रदेश में रायगढ़, छिंदवाड़ा, जबलपुर और रतलाम में एसपी रह चुके हैं. डीआईजी बनने के बाद 2002 में वे सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. हालांकि वहां से लौटने के बाद उन्हें आईजी इंटेलीजेंस बनाया गया था. मध्यप्रदेश के डीजीपी पद की रेस में सुधीर सक्सेना के अलावा डीजी होमगार्ड पवन जैन को भी दावेदार माना जा रहा था.