ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर बी फार्मा का छात्र ले रहा था सेल्फी, अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से मौत - student taking selfie on railway track

राजधानी भोपाल में एक 18 साल के युवक को रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान चली गई. 15 दिन पहले ही पढ़ने के लिए छात्र घर से भोपाल आया था.

Youth dies in selfie on railway track
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी में गई युवक की जान
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एडवेंचर फोटोग्राफी कराने का शौक 18 साल के बी फार्मा छात्र को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ ट्रैक पर फोटो खिंचवाने गया था. उसी दैरान अचानक ट्रेन आ गई. छात्र दोस्तों के साथ जान बचाने के लिए भागा, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आने से नहीं बच पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोटोशूट करवा रहा था. इस दौरान ट्रेन आ गई और छात्र चपेट में आ गया. घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र के बावड़िया कला के रेलवे ट्रैक की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पूरी घटना को लेकर चश्मदीदों का कहना है अचानक ट्रेन आने से सभी लोग वहां से भागने लगे. इसी दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

15 दिन पहले आया था भोपाल
मृतक युवक आरिब उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. 15 दिन पहले ही भोपाल में बी फार्मा में एडमिशन लिया था. वो शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

दो बहनों में एक इकलौता था मृतक
आरिब दो बहनों में इकलौता भाई था. घटना की जानकारी लगने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उनको अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इस दुनिया से चला गया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके से फोटोशूट वाला कैमरा भी जब्त किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एडवेंचर फोटोग्राफी कराने का शौक 18 साल के बी फार्मा छात्र को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ ट्रैक पर फोटो खिंचवाने गया था. उसी दैरान अचानक ट्रेन आ गई. छात्र दोस्तों के साथ जान बचाने के लिए भागा, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आने से नहीं बच पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोटोशूट करवा रहा था. इस दौरान ट्रेन आ गई और छात्र चपेट में आ गया. घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र के बावड़िया कला के रेलवे ट्रैक की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पूरी घटना को लेकर चश्मदीदों का कहना है अचानक ट्रेन आने से सभी लोग वहां से भागने लगे. इसी दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

15 दिन पहले आया था भोपाल
मृतक युवक आरिब उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. 15 दिन पहले ही भोपाल में बी फार्मा में एडमिशन लिया था. वो शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

दो बहनों में एक इकलौता था मृतक
आरिब दो बहनों में इकलौता भाई था. घटना की जानकारी लगने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उनको अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इस दुनिया से चला गया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके से फोटोशूट वाला कैमरा भी जब्त किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.