भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कॉलेजों में नियुक्ति ना दिए जाने से नाराज MPPSC में चयनित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर अब सड़कों पर उतर आई हैं. महिला प्रोफेसर का कहना है कि अगर उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और उसके जिम्मेदार सरकार होगी. महिला असिस्टेंट प्रोफेसरस का आरोप है कि उच्च शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर नियुक्ति पर रोक लगा रखी है.
आंदोलन कर रही असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से भी मुलाकात कर चुकी है, साथ ही वो मुख्यमंत्री तक भी आवाज पहुंचा चुकी है लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे नाराज ये महिलाएं भोपाल के नीलम पार्क में आंदोलन पर बैठ गई है.