ETV Bharat / state

सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- 10 दिनों में कम हुए कोरोना के मामले - कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी चली गई है. गृह मंत्री कहा कि 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है. साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम 2-3 दिन में कोरोना की चेन तोड़ देंगे. वहीं गृह मंत्री के बयान से उलट हकीकत देखें तो 10 दिनों में कोरोना के साढ़े 3 हजार मामले बढ़े है.

State government patted its own bench
प्रदेश सरकार ने थपथपाई अपनी ही पीठ
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:23 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार भले ही कोरोना के लेकर लाख दावें कर रही हो, कि कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले 10 दिन में एक्टिव केस साढ़े तीन हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं और शहरों में घटते हुए मरीजों की संख्या सैकड़ा भी नहीं छू पाई है.

प्रदेश सरकार ने थपथपाई अपनी ही पीठ

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट को धता बताते हुए कहते हैं कि, आईआईटी ने कहा था 1 मई में प्रदेश कोरोना के पीक पर रहेगा, लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं उनसे कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना कर्फ्यू के चलते कोरोना को लगातार कंट्रोल किया गया, प्रदेश में एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे है. कोरोना के मामले में एमपी अब 14वें नंबर पर है.

  • पिछले 10 दिनों में कोरोना के केसेस के आधिकारिक आंकड़े
शहर22 अप्रैल 202101 मई 2021अंतर
इंदौर 1,7811,83251 बढ़े
भोपाल 1,7291,683 46 घटे
जबलपुर 803759 44 घटे
ग्वालियर 1,1901,105 85 घटे
मध्य प्रदेश84,95788,511 3,554‬ बढ़े

कोविड 19 से मौत: श्मशानों और मध्य प्रदेश सरकार के आंकड़ों में अंतर क्यों ?

इन आंकड़ों से साप है कि बीते 10 दिनों में 3,554 एक्टिव केसेस बढ़े हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 1 मई को सबसे अधिक 60 हजार टेस्ट हुए है. हम 2-3 दिन के अंदर कोरोना की चेन को तोड़ देंगे.

  • निकल गई दूसरी सुनामी

सरकार मान कर चल रही है कि कोरोना की दूसरी लहर निकल गई है और वो लहर नहीं बल्कि सुनामी थी. सरकार के गृह मंत्री कह रहे हैं कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं और प्रदेश अब 14वें नंबर पर आ गया है. गृह मंत्री ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन पर्याप्त है, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. 2 मई को 503 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिल जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार भले ही कोरोना के लेकर लाख दावें कर रही हो, कि कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले 10 दिन में एक्टिव केस साढ़े तीन हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं और शहरों में घटते हुए मरीजों की संख्या सैकड़ा भी नहीं छू पाई है.

प्रदेश सरकार ने थपथपाई अपनी ही पीठ

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट को धता बताते हुए कहते हैं कि, आईआईटी ने कहा था 1 मई में प्रदेश कोरोना के पीक पर रहेगा, लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं उनसे कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना कर्फ्यू के चलते कोरोना को लगातार कंट्रोल किया गया, प्रदेश में एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे है. कोरोना के मामले में एमपी अब 14वें नंबर पर है.

  • पिछले 10 दिनों में कोरोना के केसेस के आधिकारिक आंकड़े
शहर22 अप्रैल 202101 मई 2021अंतर
इंदौर 1,7811,83251 बढ़े
भोपाल 1,7291,683 46 घटे
जबलपुर 803759 44 घटे
ग्वालियर 1,1901,105 85 घटे
मध्य प्रदेश84,95788,511 3,554‬ बढ़े

कोविड 19 से मौत: श्मशानों और मध्य प्रदेश सरकार के आंकड़ों में अंतर क्यों ?

इन आंकड़ों से साप है कि बीते 10 दिनों में 3,554 एक्टिव केसेस बढ़े हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 1 मई को सबसे अधिक 60 हजार टेस्ट हुए है. हम 2-3 दिन के अंदर कोरोना की चेन को तोड़ देंगे.

  • निकल गई दूसरी सुनामी

सरकार मान कर चल रही है कि कोरोना की दूसरी लहर निकल गई है और वो लहर नहीं बल्कि सुनामी थी. सरकार के गृह मंत्री कह रहे हैं कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं और प्रदेश अब 14वें नंबर पर आ गया है. गृह मंत्री ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन पर्याप्त है, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. 2 मई को 503 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.