भोपाल। दमोह के जबेरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हैवानियत करने के मामले में एसआईटी गठन कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह मानसिक विक्षिप्त लोग होते हैं और ऐसे दरिंदों को सरकार छोड़ेगी नहीं. घटना को लेकर एसआईटी गठन की गई है. उनका कहना है कि रिपोर्ट आने पर ऐसे अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
बता दें कि दमोह के जबेरा में नाबालिग घर के बाहर खेल रही थी. तभी उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी आंखे फोड़ने की कोशिश की गई है. बच्ची गांव के एक खेत में गंभीर हालत में मिली थी, जिसके बाद उसे नाबालिग को जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है.