भोपाल। नरसिंहपुर में पदस्थ मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.यू खान को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक साल के लिए संविदा के तौर पर नियुक्ति दी है, जिस पर अब प्रदेश के चिकित्सकों ने विरोध जताया है.
इस बारे में मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र गोस्वामी का कहना है कि CMHO की संविदा नियुक्ति नियमानुसार नहीं है, क्योंकि प्रदेश में संविदा नीति में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए संविदा पर सेवानिवृत चिकित्सकों को इसलिए रखे जाने का प्रावधान किया गया था, जिससे कि आमजनों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराई जा सके. संविदा नियुक्ति चिकित्सकीय कार्य के लिए किया जाता है न कि प्रशासनिक कार्य के लिए.
इस आदेश से प्रदेश के चिकित्सकों में निराशा और आक्रोश का माहौल बन रहा है, जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश चिकित्सकों के अधिकारी संघ ने विभाग से मांग की है कि इस आदेश को संशोधित कर केवल चिकित्सकीय कार्य हेतु संविदा नियुक्ति दी जाए.