भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिए काफी सारी योजनाएं बनाईं. उनकी कल्याणकारी योजनाओं ने ही उन्हें बहू-बेटियों का मामा बनाया. अब 15 साल के बाद सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस सरकार से भी प्रदेश की बेटियों को यही उम्मीद है कि नई सरकार भी उनके लिए और अच्छा काम करे.
![budget](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2464319_neelam.jpg)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
प्रदेश की बेटियों का कहना है कि सरकार को सबसे पहले सुरक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है और इस क्षेत्र के विकास के लिए बजट पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वहीं मुस्कान का कहना है कि सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है, जिस पर सरकार को फौरन काम करने की जरूरत है. इसके अलावा पुरानी सरकार ने जो योजना प्रदेश की बेटियों के लिए चलाई है, उनके क्रियान्वयन को लेकर बजट में विशेष प्रावधान करने की जरूरत है.
प्रदेश की बेटियों ने कहा कि शिक्षा और रोजगार भी एक बड़े मुद्दे हैं, जिनमें लड़कियों को आगे बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है. इनके लिए बजट में विशेष प्रावधान होना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने 774 करोड़ का प्रावधान स्वरोजगार के लिए स्वीकृत किया है. इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 9 हजार का प्रावधान किया गया था.