भोपाल। कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक अध्ययन दल को इंदौर भेजा है, जो इंदौर की परिस्थितियों का जायजा ले रहा है. केंद्रीय अध्ययन दल के आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर सवाल खड़े कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि, दिल्ली से केंद्रीय अध्ययन दल आ गया, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल से इंदौर जाना एक भी बार मुनासिब नहीं समझा. कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा है कि, इंदौर के गंभीर हालत होने के बावजूद भी शिवराज सिंह गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश में इंदौर में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में पिछले 1 महीने में शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक भी बार इंदौर का दौरा नहीं किया गया है और ना ही वह मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य मंत्री दे पाए हैं. अब केंद्र सरकार द्वारा इंदौर के हालात पर संज्ञान लिया गया है. केंद्रीय अध्ययन दल इंदौर के हालात की समीक्षा करने आया है.
उनका कहना है कि, 'हम उम्मीद करते हैं कि, केंद्रीय अध्ययन दल मध्य प्रदेश सरकार को समीक्षा के बाद दिशानिर्देश जारी करेगा. ताकि इंदौर के नागरिकों की सुरक्षा हो सके और संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में जो ढिलाई बरती जा रही थी, उसके बारे में भी केंद्र सरकार दिशानिर्देश जारी करेगी. यह शर्मनाक है कि, इंदौर की ऐसी हालत हैं और शिवराज सिंह कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.'