भोपाल। शहर के बैरसिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके बाद यह संख्या 92 तक पहुंच गई है. बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण प्रशासन काफी परेशान हैं और यही वजह है कि नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनवाने की जिम्मेदार तहसीलदार बैरसिया राजेन्द्र पवार और सीएमओ निरुपमा शाह ने ली है.
तहसीलदार और सीएमओ रोजाना राजस्व और नपा अमले के साथ नगर का भ्रमण कर, लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दे रहे हैं. वहीं सोमवार को बैरसिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क न पहनने वाले 30 दुकानदारों के खिलाफ नपा ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई की.
दरअसल रविवार लॉकडाउन के बाद सोमवार को नगर में बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही थी, वहीं कई दुकानदारों ने अपनी दुकान पर भीड़ जमा करके रखी थी. साथ ही कुछ दुकानदारों ने फेस मास्क भी नहीं पहना था, जिसे लेकर नपा की टीम ने उक्त दुकानदारों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की. जहां 3800 रुपए का फाइन दुकानदारों से वसूला गया.
बैरसिया तहसीलदार राजेंद्र पवार का कहना है कि बैरसिया तहसील में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फेल रहा है. वहीं इसमें सबसे ज्यादा संख्या बैरसिया नगर में हैं, राजस्व और नगरपालिका की टीम लगातार नगर में भ्रमण कर रही है और एनाउंसमेंट के जरिए लोगों को समझाइश देती है. बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई.