भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता के छात्र पुष्पराज पाठक सीआईएसएफ के होस्टल के रूम नंबर 9 में रहता था और मल्टीमीडिया की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार दोपहर को 3 बजे उसकी उसके पिता रंजन पाठक से बात हुई थी. उसके बाद शाम को उसका फोन लगातार बंद जा रहा था. इसके चलते रंजन ने पुष्पराज के मित्र सौरभ को फोन किया. बताया कि पुष्पराज का फोन लगातार बंद जा रहा है और उससे बात न होने पाने के कारण वो काफी परेशान हैं.
कर्ज से परेशान एसपी के पोते ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
दोस्त पहुंचे तो फांसी पर लटका मिला : इसके बाद सौरभ और अनिमेश दोनों पुष्पराज के रूम पर पहुंचे तो उसके रूम अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद जब रूम नहीं खुला तो दोस्तों ने खिड़की से अंदर देखा. पुष्पराज का शरीर फंदे से लटका हुआ था. पुष्पराज के दोस्तो ने ही उसके पिता और पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी.