भोपाल। जिले के हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 दिनों से भर्ती दिशा छवानी को आज डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. दिशा 23 जनवरी को हलालपुर बस स्टैंड पर बस से उतरते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतका के परिवार ने उसके देहदान करने का फैसला किया है.
अपने परिवार के इस फैसले के बारे में बात करते हुए दिशा के जेठ जगदीश छवानी ने बताया कि देहदान करने का फैसला हमने दिशा के 10 साल के बेटे मयंक पर छोड़ दिया था. यह उसका ही फैसला है. प्यार,सद्भाव और अपनेपन का सन्देश के लिए यह फैसला लिया गया है. जिससे लोगों में अंगदान के प्रति झुकाव बढ़े और जागरूकता आए.
बता दें कि दिशा के पति का निधन सात साल पहले अचानक ब्लड प्रेशर लो होने से हो गया था. जिससे वह एक बुटीक पर काम करके अपना जीवन यापन करती थी.