ETV Bharat / state

दुर्घटना की शिकार दिशा को डॉक्टरों ने किया ब्रेन डेड घोषित, बेटे ने किया देहदान - Direction image

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 दिनों से भर्ती दिशा छवानी को आज डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतका के परिवार ने उसके अंगदान करने का फैसला किया है.

10-year-old son decides to donate his mother's organ
बेटे ने लिया अपनी मां के देहदान का फैसला
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:18 PM IST

भोपाल। जिले के हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 दिनों से भर्ती दिशा छवानी को आज डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. दिशा 23 जनवरी को हलालपुर बस स्टैंड पर बस से उतरते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतका के परिवार ने उसके देहदान करने का फैसला किया है.

बेटे ने लिया अपनी मां के देहदान का फैसला

अपने परिवार के इस फैसले के बारे में बात करते हुए दिशा के जेठ जगदीश छवानी ने बताया कि देहदान करने का फैसला हमने दिशा के 10 साल के बेटे मयंक पर छोड़ दिया था. यह उसका ही फैसला है. प्यार,सद्भाव और अपनेपन का सन्देश के लिए यह फैसला लिया गया है. जिससे लोगों में अंगदान के प्रति झुकाव बढ़े और जागरूकता आए.

बता दें कि दिशा के पति का निधन सात साल पहले अचानक ब्लड प्रेशर लो होने से हो गया था. जिससे वह एक बुटीक पर काम करके अपना जीवन यापन करती थी.

भोपाल। जिले के हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 दिनों से भर्ती दिशा छवानी को आज डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. दिशा 23 जनवरी को हलालपुर बस स्टैंड पर बस से उतरते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतका के परिवार ने उसके देहदान करने का फैसला किया है.

बेटे ने लिया अपनी मां के देहदान का फैसला

अपने परिवार के इस फैसले के बारे में बात करते हुए दिशा के जेठ जगदीश छवानी ने बताया कि देहदान करने का फैसला हमने दिशा के 10 साल के बेटे मयंक पर छोड़ दिया था. यह उसका ही फैसला है. प्यार,सद्भाव और अपनेपन का सन्देश के लिए यह फैसला लिया गया है. जिससे लोगों में अंगदान के प्रति झुकाव बढ़े और जागरूकता आए.

बता दें कि दिशा के पति का निधन सात साल पहले अचानक ब्लड प्रेशर लो होने से हो गया था. जिससे वह एक बुटीक पर काम करके अपना जीवन यापन करती थी.

Intro:भोपाल- हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 दिनों से भर्ती दिशा छवानी को आज डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। 23 जनवरी को हलालपुर बस स्टैंड पर बस से उतरते वक्त दिशा दुर्घटना का शिकार हो गयी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया,2 दिन तक इलाज़ होने के बाद भी दिशा की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने आज सुबह उसे ब्रेन डेड बता दिया। दिशा की इस हालत को देखते हुए मृतिका के परिवार ने उसके अंगदान करने का फैसला लिया।
Body:अपने परिवार के इस फैसले के बारे में बात करते हुए दिशा के जेठ जगदीश छवानी ने बताया कि अंगदान करने का फैसला हमने दिशा के 10 साल के बेटे मयंक पर छोड़ दिया था यह उसका ही फैसला है,मयंक के पिता का देहान्त 7 साल पहले हो चुका है। हमने अंगदान करने का फैसला इसलिए लिया ताकि लोगों में प्यार,सद्भाव और मदद के लिए अपनेपन का सन्देश जा सके, साथ ही अंगदान के प्रति लोगों का झुकाव बढ़े और जागरूकता आएं।
वहीं दिशा की भाभी का कहना है कि हमारी बेटी जा चुकी है पर उनके अंगदान करके 6 लोगों को नई ज़िंदगी दी जा सकती है इसलिए हमारे परिवार ने मिलकर अंगदान करने का फैसला लिया।।Conclusion:बता दें कि 8 जनवरी 2013 को अचानक ब्लड प्रेशर लो होने से दिशा के पति भीष्म छवानी का निधन हो गया था। दिशा एक बुटीक पर काम करती थी,23 जनवरी को लाल घाटी हलालपुर अपने घर की ओर जाते हुए अनियंत्रित होकर वह बस से उतरते गिर गई जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट लग गयी थी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.