भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की कंपनी बी नेस्ट की ओर से दो दिवसीय हैकथॉन की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने किया है. वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य है नए स्टार्टअप को आगे लाना.
कार्यक्रम में देश के अलग-अलग शहरों से 80 टीमों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 टीमों को इंक्यूबेशन सेंटर में एंट्री मिलेगी और इसके बाद इनके प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार आर्थिक मदद के साथ जो मदद चाहिए होगी वो मिलेगी. साथ ही पहले स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
वहीं प्रतिभागी अपने-अपने प्रोजेक्ट को लेकर आए हैं, साथ ही इन टीमों को टास्क भी दिया गया है. जिसे 36 घंटे में पूराल करना है. जो टॉप 10 टीम रहेंगी उनको इंक्यूबेशन सेंटर में एंट्री मिलेगी. हैकाथान 10 टीम पर आधारित है, हर टीम में हेल्थ केयर, वाटर, ट्रांसपोर्ट, वेस्ट, एनर्जी, इंडस्ट्रियल, सर्विसेस, सिटी सर्विलेंस शामिल हैं. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बताया कि देशभर की 80 टीम इसमें शामिल हो रही हैं. इसमें मध्यप्रदेश की 40 टीमें है.