भोपाल। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नीलम पार्क में प्रदर्शन किया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने एक साल बाद भी उनकी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है, जिस कारण दैनिक वेतन भोगी स्थाईकर्मियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों का समाधान नहीं हो सका है. जिससे कर्मचारी संवर्ग में सरकार के खिलाफ भारी रोष है.
पदनाम परिवर्तन करने और ग्रेड पे 1300 से 1800 किए जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने नीलम पार्क में प्रदर्शन कर सरकार को वचन पत्र याद दिलाया. मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने चतुर्थ श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों की मांगों को वचन पत्र में शामिल किया, लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी उनकी आर्थिक मांगे पूरी नहीं की गई. जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है.
कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किए तो कर्मचारी आंदोलन के अगले चरण में उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.