भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सरकार के किए गए कामों को जनता को बता रहे हैं. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जहां से बीजेपी की सोच खत्म होती है, वहां से सीएम कमलनाथ की सोच शुरू होती है.
जीतू पटवारी कहा कि सीएम कमलनाथ का विचार था कि कैसे एक योजना दो फायदे पहुंचाएं. कर्ज माफी से किसान और कॉ-ऑपरेटिव बैंक दोनों को फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जहां से बीजेपी की सोच खत्म होती है वहां से सीएम कमलनाथ की सोच शुरू होती है. पहले मध्यप्रदेश में स्कूल चलो अभियान चलता था लेकिन अब कॉलेज चलो अभियान कांग्रेस ने शुरू किया है. मध्यप्रदेश की सरकार विपक्ष को साथ लेकर सकारात्मक तरीके से काम करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि कर्जमाफी जैसी योजना पूरे विश्व में सिर्फ मध्यप्रदेश में ही लागू की गई है. वहीं वचन पत्र के कई वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं उसे लेकर जीतू पटवारी का कहना था कि वचन पत्र में जो वादे किए गए हैं वो अगले 6 महीने में पूरे हो जाएंगे.