ETV Bharat / state

श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन, गायकों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - series succession program

राजधानी के मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गायन, वादन और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं. निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति नृत्यों की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई.

श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:30 PM IST

भोपाल। गायन, वादन और नृत्यों पर केंद्रित श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति के नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित की गई.

भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत विभा शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ निमाड़ी गायन से की. उन्होंने सर्वप्रथम 'लेवो लेवो वासुदेव जी' गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कलाकारों ने अपने कलात्मक गायन कौशल से 'नंद घर झूलरिया पालना' और 'छोरा नंदन का रंगी दीजो राधे जी' गीत प्रस्तुत किया. गायन सुनकर सभागार में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद कलाकारों ने 'तुम तो आवजो हो रे अंबा' और 'श्रावण मास का गीत प्रस्तुत किया.

गणगौर नृत्य के बाद भडम और सेताम नृत्य की प्रस्तुतियां सभागार में आयोजित की गईं. इस दौरान कई बार श्रोताओं और दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन ताली बजाकर किया.

भोपाल। गायन, वादन और नृत्यों पर केंद्रित श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति के नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित की गई.

भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत विभा शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ निमाड़ी गायन से की. उन्होंने सर्वप्रथम 'लेवो लेवो वासुदेव जी' गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कलाकारों ने अपने कलात्मक गायन कौशल से 'नंद घर झूलरिया पालना' और 'छोरा नंदन का रंगी दीजो राधे जी' गीत प्रस्तुत किया. गायन सुनकर सभागार में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद कलाकारों ने 'तुम तो आवजो हो रे अंबा' और 'श्रावण मास का गीत प्रस्तुत किया.

गणगौर नृत्य के बाद भडम और सेताम नृत्य की प्रस्तुतियां सभागार में आयोजित की गईं. इस दौरान कई बार श्रोताओं और दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन ताली बजाकर किया.

Intro:भोपाल मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य गतिविधियों पर केंद्रित श्रंखला उत्तराधिकार में आज निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति नृत्यों की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई


Body:कार्यक्रम की शुरुआत विभा शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ निमाड़ी गायन से की जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम लेवो लेवो वासुदेव जी गीत प्रस्तुत किया इसके बाद कलाकारों ने अपने कलात्मक गायन कौशल से नंद घर झूलरिया पालना और छोरा नंदन का रंगी दीजो राधे जी गीत प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके बाद कलाकारों ने तुम तो आवजो हो रे अंबा और श्रावण मास का गीत श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया


Conclusion:गणगौर नृत्य के बाद भडम और सेताम नृत्य की प्रस्तुतिया सभागार में हुई इस दौरान कई बार श्रोताओं और दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करतल ध्वनि करके किया
Last Updated : Nov 18, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.