भोपाल। गायन, वादन और नृत्यों पर केंद्रित श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति के नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत विभा शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ निमाड़ी गायन से की. उन्होंने सर्वप्रथम 'लेवो लेवो वासुदेव जी' गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कलाकारों ने अपने कलात्मक गायन कौशल से 'नंद घर झूलरिया पालना' और 'छोरा नंदन का रंगी दीजो राधे जी' गीत प्रस्तुत किया. गायन सुनकर सभागार में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद कलाकारों ने 'तुम तो आवजो हो रे अंबा' और 'श्रावण मास का गीत प्रस्तुत किया.
गणगौर नृत्य के बाद भडम और सेताम नृत्य की प्रस्तुतियां सभागार में आयोजित की गईं. इस दौरान कई बार श्रोताओं और दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन ताली बजाकर किया.