भोपाल। राजधानी में 19 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में सिर्फ अत्यावश्यक चीजों की बिक्री के लिए ही छूट दी गई है. बाकी सारे बड़े बाजार बंद हैं. राजधानी का सबसे व्यस्ततम चौराहा याने रंग महल चौराहा, जहां से जवाहर चौक न्यू मार्केट के लिए लोग आवाजाही करते हैं, इस बड़े चौराहे पर भी सन्नाटा छाया हुआ है. चारों तरफ की दुकानें बंद हैं.
बाजारों में पसरा सन्नाटा
दरअसल, राजधानी में बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमें सिर्फ फल, दूध और सब्जी के अलावा दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा सभी बाजार बंद रहेंगे. यही कारण है कि न्यू मार्केट जैसे शहर के बड़े बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है. चारों तरफ की गलियां सुनसान नजर आती हैं.
Corona curfew : भोपाल में जिंदगी लॉक, रोजगार डाउन
भोपाल में लगातार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के ऊपर आ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी शतक बना चुका है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.