भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते महीनों से बंद शॉपिंग मॉल्स में अब धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी है. 8 जून को शॉपिंग मॉल्स खुले थे, एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन शुरूआती दिनों में कोरोना के डर की वजह से होटल्स, रेस्टोरेंट-बार, शॉपिंग मॉल खाली पड़े थे, लेकिन अब लोग कोरोना संक्रमण के साथ जीने की आदत डालने लगे हैं. भोपाल शहर के डीबी मॉल में लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी हैं. एहतियात बरतते हुए लोग शॉपिंग और जरूरी सामान खरीदने के लिए मॉल पहुंच रहे हैं, मॉल प्रबंधन की तरफ से भी पूरी एहतियात बरती जा रही है. लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर सैनिटाइजेशन तक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डीबी मॉल के वाइस प्रेसिडेंट संजय जैन का कहना है कि लॉकडाउन में दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ है. लेकिन अब आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते अभी सिनेमा हॉल बंद हैं, केवल फूड जोन, कपड़े, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक की दुकानें खुली हुई हैं. दुकानदार ग्राहकों को ऑकर्षित करने के लिए ऑफर भी दे रहे हैं. ताकि लोग डिस्काउंट के चलते ज्यादा सामान खीरदें और लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को 60 प्रतिशत नुकसान हुआ है.
एहतियात के साथ मॉल में एंट्री
कोरोना काल में शॉपिंग मॉल्स की भी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. मॉल खोलने के लिए जारी गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जा रहा है. मॉल में एंट्री से पहले सैनिटाइजेशन की खास व्यवस्था है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगाकर ही मॉल में अंदर एंट्री करते हैं. इसके अलावा मॉल के अंदर जगह-जगह सैनिटाइजर मशीन रखी गई है. इस दौरान कपड़ों के ट्रायल को भी बंद कर दिया गया है. इसी तरह फूड जोन में भी अब सिटिंग अरेंजमेंट बदल दिए गए हैं, एक हाथ की दूरी पर खाने की टेबल लगाई गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
हाइजीन के साथ फूड की व्यवस्था
वहीं फूड जोन के मालिक का कहना है कि पहले लोग कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा डरे हुए थे, लेकिन अब यहां हाइजीन की पूरी व्यवस्था को देखकर मॉल आने लगे हैं, लॉकडाउन में नुकसान तो बहुत हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के साथ व्यापार चालू रहा तो आर्थिक रूप से उभरेंगे और अच्छी उम्मीद के साथ काम करेंगे.
फिर से वीरान हो सकते हैं शॉपिंग मॉल
लंबे अरसे के बाद जो शॉपिंग मॉल्स और बाजारों की फिजा बदली है, वो एक बार फिर वीरान हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 24 जुलाई से 10 दिनों तक राजधानी भोपाल में लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. सरकार के इस फैसले से गुलजार शॉपिंग मॉल्स में एक फिर सन्नाटा पसर जाएगा.