भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में सवर्ण आयोग बनाने की घोषणा की थी. आयोग सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विकास के लिए काम करेगा. इसके अलावा सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी सरकार दे रही है. शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा पर सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने सवाल उठाए हैं. त्रिवेदी का आरोप है कि सरकार की मंशा सवर्णों के विकास की नही है, बल्कि सरकार सिर्फ निकाय चुनाव के लिए इस तरह कि घोषणा कर रही है. त्रिवेदी ने ये भी कहा कि अगर सरकार को वाकई सवर्णो कि चिंता होती तो वे सवर्ण निर्धन आयोग को बंद नहीं करते.
सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने सवर्णों आयोग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा वीर कहते हुए कहा कि सरकार सिर्फ निकाय चुनाव में सवर्णों के वोट लेना चाहती है. इसलिए निकाय चुनाव के पहले मुख्यमंत्री को सवर्णों की याद आ रही है. अगर सरकार को वाकई सामान्य वर्ग के लोगों की चिंता होती तो सवर्ण निर्धन आयोग को बंद ही नहीं किया जाता.