भोपाल। ब्यावरा की घटना के विरोध में डीएम और एडीएम के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि, प्रदेश सरकार के इशारे पर अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने पर उतर आए हैं.
शिवराज सिंह का कहना है कि, एसडीएम और कलेक्टर के कृत्य को दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए और कलेक्टर को निलंबित कर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज होना चाहिए. शिवराज सिंह का कहना है कि, 'हम नियमों के तहत कार्रवाई चाहते है. उनका कहना है कि आज हम राजगढ़ जा रहे है और महिला अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे'.
राजगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ता बिना अनुमति के तिरंगा रैली निकार कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने उनको रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कलेक्टर निधी निवेदिता ने प्रदर्शनकारियों को थप्पड़ जड़ दिया. डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारे थे. जिसके बाद से बीजेपी महिला आधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है.