ETV Bharat / state

गुजरात में राहुल गांधी पर बरसे शिवराज, देश बर्दाश्त नहीं करेगा वीर सावरकर का अपमान

गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव है. चुनाव में प्रचार करने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया है (rahul gandhi questions on veer savarkar). सीएम ने कड़े रूख में कहा कि देश की जनता वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी.

shivraj statement on rahul in gujarat
गुजरात में राहुल गांधी पर बरसे शिवराज
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 8:25 PM IST

गुजरात/भोपाल। देश में एक बार फिर विनायक सावरकर को लेकर राजनीति गर्मा गई है. पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विनायक सवारकर पर टिप्पणी ( rahul gandhi questions on veer savarkar) करना बीजेपी को नागवार गुजरा. वहीं गुजरात में चुनाव प्रचार को पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है (shivraj statement on rahul). सीएम शिवराज ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

वीर सावरकर का अपमान ठीक नहीं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के कच्छ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जुबानी हमला किया. सीएम शिवराज ने कहा कि जिस व्यक्ति को काले पानी की सजा दी गई है, दोनों भाई सेल्यूलर जेल में बंद थे. 10 साल तक किसी को पता भी नहीं चला कि दोनों भाई काल कोठरी में बंद हैं. ऐसे वीर क्रांतिकारी का राहुल गांधी अपमान कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है (india not tolerate insult of veer savarkar).

गुजरात में राहुल गांधी पर बरसे शिवराज

सीएम ने दी राहुल गांधी को चेतावनी: शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक खानदान जो कि नेहरू खानदान है, उसे ही महिमा मंडन करने की कोशिश की. कांग्रेस ने तो कभी श्यामजी कृष्ण, सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद नहीं किया. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही योगदान याद मत करो लेकिन स्वतंत्र वीर का अपमान मत करो, देश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी.

राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत

सावरकर पर क्या बोले राहुल गांधी: बता दें गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के 'माफीनामे' की एक प्रति दिखाते हुए एक बार फिर से निशाना साधा था (rahul gandhi questions on veer savarkar). उन्होंने दावा किया था कि 'सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की. उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था. अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते. इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया.राहुल ने कहा था कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है.

गुजरात/भोपाल। देश में एक बार फिर विनायक सावरकर को लेकर राजनीति गर्मा गई है. पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विनायक सवारकर पर टिप्पणी ( rahul gandhi questions on veer savarkar) करना बीजेपी को नागवार गुजरा. वहीं गुजरात में चुनाव प्रचार को पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है (shivraj statement on rahul). सीएम शिवराज ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

वीर सावरकर का अपमान ठीक नहीं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के कच्छ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जुबानी हमला किया. सीएम शिवराज ने कहा कि जिस व्यक्ति को काले पानी की सजा दी गई है, दोनों भाई सेल्यूलर जेल में बंद थे. 10 साल तक किसी को पता भी नहीं चला कि दोनों भाई काल कोठरी में बंद हैं. ऐसे वीर क्रांतिकारी का राहुल गांधी अपमान कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है (india not tolerate insult of veer savarkar).

गुजरात में राहुल गांधी पर बरसे शिवराज

सीएम ने दी राहुल गांधी को चेतावनी: शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने केवल एक खानदान जो कि नेहरू खानदान है, उसे ही महिमा मंडन करने की कोशिश की. कांग्रेस ने तो कभी श्यामजी कृष्ण, सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद नहीं किया. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही योगदान याद मत करो लेकिन स्वतंत्र वीर का अपमान मत करो, देश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी.

राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत

सावरकर पर क्या बोले राहुल गांधी: बता दें गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के 'माफीनामे' की एक प्रति दिखाते हुए एक बार फिर से निशाना साधा था (rahul gandhi questions on veer savarkar). उन्होंने दावा किया था कि 'सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की. उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था. अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते. इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया.राहुल ने कहा था कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.