भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी खबर लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने दोनों लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
-
श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020
दोनों को सोमवार को गले में खराश और हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कोरोना टेस्ट भी किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सिंधिया जी और उनकी माताजी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है, ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं'.
-
श्री @JM_Scindia जी एवं उनकी माता जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मुझे मिली। माँ पीताम्बरा से मैं आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @JM_Scindia जी एवं उनकी माता जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मुझे मिली। माँ पीताम्बरा से मैं आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2020श्री @JM_Scindia जी एवं उनकी माता जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मुझे मिली। माँ पीताम्बरा से मैं आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2020
वहीं मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं मां पीतांबरा से आप दोनों के जल्द स्वस्थ होने व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजमाता साहब के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रभु से प्रार्थना करता हूं. दोनों की टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.