भोपाल। राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. शिवराज ने कहा कि इस तरह से हथियार डालकर निकल जाना उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करता है.
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अजीब ही पार्टी है. जब राहुल ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है तो पार्टी जबरदस्ती मनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जीत कर अगर मैदान छोड़ो तो बात, हारकर क्या मैदान छोड़ना. राहुल को तो डटकर मुकाबला करना चाहिए और कांग्रेस को बेहतर बनाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस्तीफा देना राहुल का व्यक्तिगत फैसला है. वे खुद तय करें कि उन्हें विदेश या देश कहां रहना है. बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि कांग्रेस में तो रूठने-मनाने का खेल चल रहा है. अब देश ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है.