ETV Bharat / state

भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू, जनता की हिफाजत के लिए सख्ती जरूरीः शिवराज

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने और लॉकडाउन का पालन नहीं होने के चलते राजधानी भोपाल और जबलपुर में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.

corona virus curfew
भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू,
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 9:14 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने और लॉक डाउन का सख्ती से पालन नहीं होने के बाद दोनों शहरों में सरकार ने आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में इसका फैसला लिया है. बैठक में सीएम ने कहा कि उन्हें अपने प्रदेश की जनता से प्यार है और वह नहीं चाहते कि प्रदेश की जनता किसी ज्यादा बड़ी मुसीबत में पड़े, इसलिए लोगों को अपने आप को घरों में बांधना होगा.

भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू,

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 36 जिलों में लॉक डाउन किया गया है. इन जिलों की सीमाओं को सील किया गया है, ताकि लोग जिलों की सीमा से बाहर न जाएं और न ही जिले में प्रवेश करें. सीएम ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की. भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाया गया है उसमें आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में विदेश से आने वाले 624 लोगों की सूची प्राप्त हुई थी, जिसमें से 501 लोगों की स्कैनिंग स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है. इनमें से 379 व्यक्ति भोपाल के निवासी हैं, इन सभी की स्कैनिंग कर लक्षण के आधार पर क्वारेंटाइन किया गया है, जिनमें से 50 व्यक्तियों का 28 दिन का इंक्यूबेशन समय पूरा हो चुका है और किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिलने पर उनको फ्री कर दिया गया है. वहीं 329 व्यक्ति अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि हर जरूरतमंद को मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. रैन बसेरे में रह रहे लोगों को खाना पहुंचाने से लेकर गरीबों के घर तक अनाज आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था की जाए, कहीं भी किसी भी नागरिक को सब्जी से लेकर किसी भी सामग्री की कमी नहीं आनी चाहिए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने और लॉक डाउन का सख्ती से पालन नहीं होने के बाद दोनों शहरों में सरकार ने आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक में इसका फैसला लिया है. बैठक में सीएम ने कहा कि उन्हें अपने प्रदेश की जनता से प्यार है और वह नहीं चाहते कि प्रदेश की जनता किसी ज्यादा बड़ी मुसीबत में पड़े, इसलिए लोगों को अपने आप को घरों में बांधना होगा.

भोपाल-जबलपुर में कर्फ्यू,

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 36 जिलों में लॉक डाउन किया गया है. इन जिलों की सीमाओं को सील किया गया है, ताकि लोग जिलों की सीमा से बाहर न जाएं और न ही जिले में प्रवेश करें. सीएम ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की. भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाया गया है उसमें आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में विदेश से आने वाले 624 लोगों की सूची प्राप्त हुई थी, जिसमें से 501 लोगों की स्कैनिंग स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है. इनमें से 379 व्यक्ति भोपाल के निवासी हैं, इन सभी की स्कैनिंग कर लक्षण के आधार पर क्वारेंटाइन किया गया है, जिनमें से 50 व्यक्तियों का 28 दिन का इंक्यूबेशन समय पूरा हो चुका है और किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिलने पर उनको फ्री कर दिया गया है. वहीं 329 व्यक्ति अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि हर जरूरतमंद को मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. रैन बसेरे में रह रहे लोगों को खाना पहुंचाने से लेकर गरीबों के घर तक अनाज आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था की जाए, कहीं भी किसी भी नागरिक को सब्जी से लेकर किसी भी सामग्री की कमी नहीं आनी चाहिए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2020, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.