भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की है. जिसमें जो विधायक उपस्थित हो सकते हैं, वो मौजूद होंगे बाकी अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल माने जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता शिवराज सिंह को चुना जाना है. दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद अब लगभग शिवराज का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है, खबर ये भी है कि विधायक दल की बैठक के तुरंत बाद शिवराज राजभवन में जाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं.